About Us

सहज, सरल, मेहनती, ईमानदार एवं व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी दानवीर सेठ श्री जवरीलालजी श्री श्री माल का जन्म 28 नवम्बर 1946 को राजस्थान के ब्यावर शहर में हुआ । उनके पिता श्री चम्पालाल जी सफल व्यापारी और माता सुन्दरकंवर सुगृहणी थी । दोनों ने अपने पुत्र का पालन पोषण एवं पढ़ाई सुगम ढंग से करवाई । कॉलेज में उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए, जवरीलालजी ने कई गतिविधियों में भूमिका निभाई । मुख्य रूप से N.C.C. (राष्ट्रीय कैडेट कोर) में कमांडो पद पर रहें । अध्ययनरत रहते हुए भाइयों के साथ व्यापार में योगदान देना प्रारंभ किया |
व्यापार में दक्षता हासिल करते हुए, व्यापारियों के मध्य अपनी अलग पहचान बनाई और अपनी फ़र्म फोजमल चम्पालाल का नाम पुरे राजस्थान में रोशन किया । दी ब्यावर क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को भी सुशोभित किया । व्यापार के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए, सम्पूर्ण जैन समाज एवम् परिवार में ख्याति प्राप्त की

READ MORE

Event & Highlights

We Are Certified With

photo
photo