सहज, सरल, मेहनती, ईमानदार एवं व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी दानवीर सेठ श्री जवरीलालजी श्री श्री माल का जन्म 28 नवम्बर 1946 को राजस्थान के ब्यावर शहर में हुआ । उनके पिता श्री चम्पालाल जी सफल व्यापारी और माता सुन्दरकंवर सुगृहणी थी । दोनों ने अपने पुत्र का पालन पोषण एवं पढ़ाई सुगम ढंग से करवाई । कॉलेज में उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए, जवरीलालजी ने कई गतिविधियों में भूमिका निभाई । मुख्य रूप से N.C.C. (राष्ट्रीय कैडेट कोर) में कमांडो पद पर रहें । अध्ययनरत रहते हुए भाइयों के साथ व्यापार में योगदान देना प्रारंभ किया |
व्यापार में दक्षता हासिल करते हुए, व्यापारियों के मध्य अपनी अलग पहचान बनाई और अपनी फ़र्म फोजमल चम्पालाल का नाम पुरे राजस्थान में रोशन किया । दी ब्यावर क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को भी सुशोभित किया । व्यापार के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए, सम्पूर्ण जैन समाज एवम् परिवार में ख्याति प्राप्त की





About Us
